होली पर 'हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन' ने जरूरतमंद बच्चों में बांटी गुलाल और मिठाईयां, खिल उठे मासूमों के चेहरे
"हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन" ने जरूरतमंद बच्चों के बीच रंगोत्सव मनाकर उन्हें भी त्योहार की खुशियों में शामिल किया। संस्था के स्वयंसेवकों ने शहर की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गुलाल और मिठाई वितरित की।




वाराणसी, भदैनी मिरर। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियां बांटने का भी अवसर है। इसी भावना के साथ "हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन" ने जरूरतमंद बच्चों के बीच रंगोत्सव मनाकर उन्हें भी त्योहार की खुशियों में शामिल किया।
संस्था के स्वयंसेवकों ने शहर की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गुलाल और मिठाई वितरित की। बच्चों के चेहरों पर बिखरी मुस्कान और उनकी उमंग से सराबोर होली ने इस पहल को और खास बना दिया।

त्योहार की खुशियों में सबकी भागीदारी जरूरी
फाउंडेशन के सदस्य बबलू बिंद ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता करना नहीं, बल्कि उन्हें हर त्योहार की खुशियों में शामिल कराना है, ताकि वे भी समाज का अभिन्न हिस्सा महसूस करें।"
संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने अभियान से जुड़े अतुल श्रीवास्तव, हिमांशु त्रिपाठी, राहुल राय, अनुज सिंह, डॉ. प्रिय रंजन, डॉ. अभिषेक सिंह, ओंकार सिंह और वैभव श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यों की प्रशंसा की। लोगों ने "हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन" को इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में उनके योगदान की सराहना की।


