नया भारत दुश्मन के घर घुसकर करता है खात्मा: वाराणसी में बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने वाराणसी में कहा—नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का माद्दा रखता है। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की शक्ति का अहसास कराया। पीएम मोदी को 11 साल में 48 देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला।

ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई भारत की शक्ति, पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय: योगी

वाराणसी में सीएम योगी बोले—नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर खात्मा करता है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की शक्ति साबित की। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 11 साल में 48 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त।

सीएम योगी: 51वीं बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री, विश्व में बढ़ा शहर का गौरव

वाराणसी में सीएम योगी बोले—प्रधानमंत्री मोदी का 51वीं बार संसदीय क्षेत्र आना ऐतिहासिक है। काशी की आत्मा सनातन और आत्मीयता वैश्विक है, जो नूतन-पारंपरिक स्वरूप से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

पीएम मोदी: यूपी में अपराधियों में खौफ, योगी सरकार को दी बधाई

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा—यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है, इसके लिए योगी सरकार को बधाई। सीएम योगी बोले—काशी की आत्मा सनातन है और पहचान वैश्विक, प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता।

काशी की आत्मा सनातन और पहचान वैश्विक है: सीएम योगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा—यूपी में भाजपा सरकार की नीतियों से विकास हो रहा है। अपराधियों में डर पैदा करने के लिए योगी सरकार को बधाई दी। सीएम योगी बोले—काशी दुनिया में आकर्षण का केंद्र है और पीएम मोदी को 48 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला।

यूपी में बने हथियार जल्द बढ़ाएंगे हमारी सेनाओं की ताकत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा—यूपी में निर्मित हथियार जल्द हमारी सेनाओं की ताकत बनेंगे। सीएम योगी बोले—प्रधानमंत्री काशी का संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं, काशी की आत्मा सनातन है और पहचान वैश्विक, जिससे यह दुनिया का आकर्षण केंद्र बनी है।