Movie prime
Ad

नई सड़क, गिरजाघर से दशाश्वमेध तक चला नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, वसूला गया 6500 रूपये का जुर्माना

Ad

 
Nagar Nigam
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास के मद्देनज़र वाराणसी में बढ़ती भीड़ और धार्मिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। यह विशेष अभियान प्रभारी प्रवर्तन दल प्रमुख कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें एसीपी दशाश्वमेध अतुलअंजान त्रिपाठी, इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला, स्थानीय पुलिस बल, नगर निगम की प्रवर्तन टीम और अतिक्रमण शाखा की संयुक्त भागीदारी रही।

Ad
Ad

Nagar Nigam


यह अभियान गिरजाघर से शुरू होकर गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, नई सड़क, बेनिया बाग होते हुए वापस दशाश्वमेध थाना तक चलाया गया। इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए माला-फूल की दुकानें, ठेले, स्थाई काउंटर, तिरपालें, ब्रेच सहित अन्य अवरोध हटाए गए, जिससे सड़क मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो सके।

Ad
Ad

सामान जब्त और जुर्माना वसूली

अभियान के दौरान प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए 2 ठेले और 1 गोमटी को जब्त कर नगर निगम को सुपुर्द किया। इसके अतिरिक्त अतिक्रमण करने वालों से ₹6500 का जुर्माना भी जोनल लिपिक द्वारा मौके पर वसूला गया।

life line hospital new

श्रावण में सुचारु व्यवस्था के लिए कदम

Ad

अधिकारियों ने बताया कि श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु काशी आते हैं, जिससे घाट और सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में अतिक्रमण राहगीरों और कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ी बाधा बन सकता है। इस अभियान का मकसद श्रद्धालुओं को सहज, सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त वातावरण देना है।


प्रशासन ने चेतावनी दी है कि श्रावण मास के दौरान किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में भविष्य में भी नियमित कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB