Movie prime

MGKVP में जल्द शुरु होगी सेमेस्टर परीक्षा, 15 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Ad

 
MGKVP
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इसके संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाराणसी सहित पांच जिलों के स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तय की है।

Ad

 

BNS

पांच जिलों के छात्र कर सकेंगे आवेदन

वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के कॉलेजों के छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है। इसमें नियमित परीक्षार्थियों के साथ-साथ बैक लॉग और अंक सुधार के इच्छुक छात्रों को भी आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

Ad

Navneeta

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया

परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा के अनुसार, आवेदन करने के बाद छात्रों को 18 अप्रैल तक अपनी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय, संकाय या विभाग में जमा करनी होगी। इसके बाद, 20 अप्रैल तक विभागों को लॉगिन कर फॉर्म को स्वीकृत करना होगा।

Ad

22 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क संबंधित खाते में जमा किया जाएगा, और महाविद्यालयों को 24 अप्रैल तक छात्रों के आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी विभाग में जमा करनी होगी।

पत्रकारिता विभाग की प्रायोगिक परीक्षा 11 अप्रैल को
 
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में बीए प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा मानविकी संकाय के थिएटर कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी विभाग से प्राप्त की जा सकती है।

Ad

Ad