वाराणसी पहुंचे मॉरीशस पीएम रामगुलाम, एयरपोर्ट से होटल तक हुआ भव्य स्वागत

तीन दिवसीय भारत दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम। एयरपोर्ट से होटल तक छह जगहों पर पारंपरिक नृत्य व भव्य स्वागत। कल पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता और गंगा आरती में होंगे शामिल।

PM मोदी संग वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे मॉरीशस पीएम रामगुलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम रामगुलाम वाराणसी में मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, व्यापार और सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करने पर फोकस होगा।

गंगा आरती और काशी दर्शन करेंगे मॉरीशस पीएम, यूपी सरकार ने किया खास स्वागत

वाराणसी पहुंचे मॉरीशस पीएम रामगुलाम का सांस्कृतिक धूमधाम से स्वागत। सीएम योगी संग गंगा आरती का दर्शन करेंगे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजन के बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

भारत दौरे पर मॉरीशस पीएम रामगुलाम, वाराणसी-अयोध्या-दिल्ली का है खास कार्यक्रम

भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर पीएम रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी संग मुलाकात, गंगा आरती दर्शन और अयोध्या यात्रा शामिल। दौरा भारत-मॉरीशस संबंधों में नई ऊंचाई लाएगा।

भारत दौरे पर मॉरीशस पीएम रामगुलाम, वाराणसी-अयोध्या-दिल्ली का है खास कार्यक्रम

भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर पीएम रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी संग मुलाकात, गंगा आरती दर्शन और अयोध्या यात्रा शामिल। दौरा भारत-मॉरीशस संबंधों में नई ऊंचाई लाएगा।

वाराणसी में पीएम मोदी-रामगुलाम की द्विपक्षीय वार्ता, सहयोग पर फोकस

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। महासागर विजन और ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा व डिजिटल क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी।

वाराणसी शिखर सम्मेलन: भारत-मॉरीशस रिश्तों में नया अध्याय शुरू

पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम रामगुलाम वाराणसी में मिलकर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, विज्ञान, तकनीक और नीली अर्थव्यवस्था पर नए समझौते की दिशा तय करेंगे।

भारत-मॉरीशस साझेदारी को वाराणसी से मिलेगी नई उड़ान

वाराणसी में पीएम मोदी और पीएम रामगुलाम की ऐतिहासिक मुलाकात। भारत के महासागर विजन और ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति में मॉरीशस की अहम भूमिका पर जोर, विकास और स्थिरता की साझा राह पर बातचीत।

पीएम मोदी संग बैठक से वाराणसी में चमकेगा भारत-मॉरीशस संबंध

पीएम मोदी वाराणसी में मॉरीशस के पीएम रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और डिजिटल सहयोग पर चर्चा होगी। दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को प्रतिबद्ध।

वाराणसी में भारत-मॉरीशस समिट, साझा समृद्धि पर होगा जोर

वाराणसी में पीएम मोदी और पीएम रामगुलाम की बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा होगी। नीली अर्थव्यवस्था, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और सतत विकास पर फोकस किया जाएगा।

भारत-मॉरीशस सहयोग पर वाराणसी में ऐतिहासिक वार्ता

वाराणसी में पीएम मोदी और पीएम रामगुलाम की मुलाकात भारत-मॉरीशस रिश्तों को नई ऊंचाई देगी। चर्चा शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं पर केंद्रित होगी।