पुलिस अफसर बनकर मथुरा का साइबर ठग कर चुका है 14 महिलाओं से ठगी

मथुरा का 26 वर्षीय साइबर ठग मुनफेद बना लोक सेवक, दरोगाओं की फर्जी ID बनाकर महिलाओं से ठगी करता था। दीपक रणावत की फोटो से मैनपुरी की महिला को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लूटा।

दीपक रणावत की फोटो से ठगी! सोशल मीडिया पर वर्दी में वीडियो बना मुसीबत

दीपक रणावत की पहचान को साइबर अपराधी मुनफेद ने बनाया हथियार। इंटरनेट से फोटो उठाकर बनाई फर्जी ID और ठग लिया 16 लाख! सोशल मीडिया पर पुलिस वालों के लिए सबक।

इंस्टा फेम बना आफत! दरोगा के नाम पर मुनफेद ने किया लाखों का फ्रॉड

पुलिस की फोटो से बना फर्जी नियुक्ति पत्र! मथुरा का ठग मुनफेद गिरफ्तार। वाराणसी पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी ने खुलासा किया: सोशल मीडिया सावधानी से करें इस्तेमाल।

सिंघम बनने की चाह में फंसे दरोगा दीपक, ठग ने किया 16 लाख की ठगी!

वाराणसी पुलिस के पीआरओ दीपक रणावत की वर्दी वाली फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल, मथुरा के जालसाज मुनफेद ने मैनपुरी की महिला से 16 लाख ठगे। डीसीपी ने खुलासा किया और चेताया: सोशल मीडिया पर सावधान रहें।

वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ के नाम पर ठगी, मैनपुरी की महिला शिकार

इंस्टा रील्स और फॉलोअर्स की चाह में दरोगा दीपक रणावत की फोटो ने फंसाया! मथुरा के मुनफेद ने उसी फोटो से 14 महिलाओं को फर्जी नौकरी के नाम पर लूटा। पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन।

सोशल मीडिया पर वायरल दरोगा की फर्जी आईडी से मथुरा का मुनफेद कर रहा था ठगी

वर्दी में दरोगा की फोटो देख महिलाओं को दिया नौकरी का झांसा! मुनफेद ने पुलिस बनकर ठगी की स्क्रिप्ट लिखी। दीपक रणावत की प्रोफाइल से ठगा 16 लाख, खुद को बताता था लोक सेवक।

वर्दी की फोटो बन गई खतरा, दरोगाओं को चेतावनी: सोच-समझकर करें पोस्ट

अब पुलिसवालों के लिए सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी नहीं बल्कि पॉलिसी जरूरी! दीपक रणावत के केस ने खोली पुलिस विभाग की सोशल मीडिया लापरवाही की परतें।