वाराणसी-गाजियाबाद के बीच 1 मई से शुरू होगी सीधी विमान सेवा, अब सिर्फ 1.35 घंटे में तय होगी दूरी, जानें पूरा शेड्यूल




Varanasi News : वाराणसी से गाजियाबाद की यात्रा अब और भी आसान होने जा रही है। एक मई से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दोनों शहरों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है। इस नई सेवा के तहत यात्रियों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नोएडा की दूरी भी कम हो जाएगी।

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर के अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसकी समय-सारणी भी जारी कर दी है।
उड़ान का शेड्यूल
पहली उड़ान आई एक्स 2978 सुबह 11:05 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 12:40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी में यही विमान आई एक्स 2979 बनकर दोपहर 1:35 बजे हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और अपराह्न 3:10 बजे वाराणसी पहुंचेगा।

दूसरी उड़ान शाम 7:25 बजे गाजियाबाद से रवाना होकर रात 9:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी में यह विमान रात 9:30 बजे वाराणसी से उड़कर रात 11:05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगा।
एक तरफ का किराया होगा करीब 3669 रुपये
यात्रा के लिए एक तरफ का किराया लगभग 3669 रुपये तय किया गया है। टूर ऑपरेटर आकाश तिवारी ने बताया कि इस विमान सेवा से वाराणसी और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही नोएडा से भी सीधा हवाई संपर्क बनने से समय और संसाधन की बचत होगी।


