Varanasi के नाइट मार्केट में सिलेंडर में हुआ बिस्फोट लगी आग
आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक




वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा थाना (Sigra police station) अंतर्गत रोडवेज स्थित नाइट मार्केट (night market) में सोमवार सुबह बड़ा हादसा (major accident) हो गया. एक चाय की दुकान (tea shop) में गैस सिलेंडर फटने (gas cylinder exploded) से अचानक आग भड़क उठी, जिसने तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 59 नंबर पिलर के नीचे स्थित सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा. हालांकि, इस घटना में करीब आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह जल गईं, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार और राहगीर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.


