Movie prime

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन चार्ज देने में भवन स्वामी नहीं कर पाएंगे खेल, नगर निगम किरायदारों का करेगा सत्यापन

Ad

 
nagar nigam varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के मकानों में रहने वाले किरायदारों का भी आंकड़ा अब नगर निगम के पास होगा. शासन के आदेश के बाद निगम कर्मी शहर के 2.20 लाख भवन स्वामियों की जांच करेंगे. नगर निगम को शिकायत मिली थी कि ज्यादातर मकान मालिक टैक्स बचाने के लिए किरायदारों की जानकारी नहीं देते और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में अपना कूड़ा डालते है.

Ad

BNS

नगर निगम ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि किरायेदारों का सही आंकड़ा मिल जाए और गृहकर देने वाले भवन स्वामियों से अधिक टैक्स लिया जा सके. कूड़ा उठान का यूजर चार्ज भी उनसे वसूला जा सके. नगर निगम मकान मालिक के साथ किरायेदारों से भी कूड़ा उठान का यूजर चार्ज वसूला जाएगा.

Ad

जानकारी के अनुसार 75 हजार से अधिक मकान मालिक अपने भवन के 1 से 10 कमरों को किराए पर लगा रखे है. इन सबसे भी अब यूजर्स चार्ज वसूला जाएगा. इसके साथ ही नवविस्तरित कालोनियों को भी शामिल किया जाएगा. नगर निगम इस समय डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का सर्वे करवा रहा है. एक व्यक्ति से 50 रुपये प्रतिमाह यूजर चार्ज लिया जाता है. यूजर चार्ज से होने वाली वसूली से साफ-सफाई के लिए बेहतर उपाय किए जाएंगे. इससे नगर निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी.

Ad

Navneeta

Ad

Ad