डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन चार्ज देने में भवन स्वामी नहीं कर पाएंगे खेल, नगर निगम किरायदारों का करेगा सत्यापन




वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के मकानों में रहने वाले किरायदारों का भी आंकड़ा अब नगर निगम के पास होगा. शासन के आदेश के बाद निगम कर्मी शहर के 2.20 लाख भवन स्वामियों की जांच करेंगे. नगर निगम को शिकायत मिली थी कि ज्यादातर मकान मालिक टैक्स बचाने के लिए किरायदारों की जानकारी नहीं देते और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में अपना कूड़ा डालते है.

नगर निगम ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि किरायेदारों का सही आंकड़ा मिल जाए और गृहकर देने वाले भवन स्वामियों से अधिक टैक्स लिया जा सके. कूड़ा उठान का यूजर चार्ज भी उनसे वसूला जा सके. नगर निगम मकान मालिक के साथ किरायेदारों से भी कूड़ा उठान का यूजर चार्ज वसूला जाएगा.

जानकारी के अनुसार 75 हजार से अधिक मकान मालिक अपने भवन के 1 से 10 कमरों को किराए पर लगा रखे है. इन सबसे भी अब यूजर्स चार्ज वसूला जाएगा. इसके साथ ही नवविस्तरित कालोनियों को भी शामिल किया जाएगा. नगर निगम इस समय डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का सर्वे करवा रहा है. एक व्यक्ति से 50 रुपये प्रतिमाह यूजर चार्ज लिया जाता है. यूजर चार्ज से होने वाली वसूली से साफ-सफाई के लिए बेहतर उपाय किए जाएंगे. इससे नगर निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी.


