घर से गायब व्यक्ति की लाश कुएं में मिली




वाराणसी। राजातालाब के स्थानीय थाना क्षेत्र के जक्खिनी गांव निवासी संतोष उपाध्याय नामक 55 वर्षीय अधेड़ का शव गांव के एक कुएं में मिली। वह होली की रात लगभग 3 बजे भोर में घर से गायब हो गए थे। शनिवार की दोपहर गांव में ही स्थित यक्षिणी देवी मंदिर के पास के कुएं से उनकी लाश मिली।

मिली जानकारी के अनुसार कुएं में गीरी एक बाल्टी निकालने के लिए लोगों ने कटिया डाला था। कटिया में ही शव फस गया जिसे देखकर लोग घबरा गए। जिसकी सूचना लोगों ने जक्खिनी पुलिस को दी।
कुएं में लाश मिलने की सूचना पर घर वाले भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान संतोष उपाध्याय के रूप में की। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिंग आईपीएस नताशा गोयल तथा चौकी प्रभारी जख्खिनी ने लाश को ग्रामीणों की मदद से कुवैत से बाहर निकलवाया तथा शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक को एक पुत्र तथा दो पुत्री है।मृतक गांव में ही खली चूनी की दुकान चलाते थे। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों के साथ पत्नी मीनू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

