Movie prime

घर से गायब व्यक्ति की लाश कुएं में मिली

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। राजातालाब के स्थानीय थाना क्षेत्र के जक्खिनी गांव निवासी संतोष उपाध्याय नामक 55 वर्षीय अधेड़ का शव गांव के एक कुएं में मिली। वह होली की रात लगभग 3 बजे भोर में घर से गायब हो गए थे। शनिवार की दोपहर गांव में ही स्थित यक्षिणी देवी मंदिर के पास के कुएं से उनकी लाश मिली।

Ad

SAS

मिली जानकारी के अनुसार कुएं में गीरी एक बाल्टी निकालने के लिए लोगों ने कटिया डाला था। कटिया में ही शव फस गया जिसे देखकर लोग घबरा गए। जिसकी सूचना लोगों ने जक्खिनी पुलिस को दी।

Bahal Cloth

कुएं में लाश मिलने की सूचना पर घर वाले भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान संतोष उपाध्याय के रूप में की। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिंग आईपीएस नताशा गोयल तथा चौकी प्रभारी जख्खिनी ने लाश को ग्रामीणों की मदद से कुवैत से बाहर निकलवाया तथा शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad

Navneeta

मृतक को एक पुत्र तथा दो पुत्री है।मृतक गांव में ही खली चूनी की दुकान चलाते थे।  घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों के साथ पत्नी मीनू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

BNS

Vikash Singh

Ad

Ad