
सिलीगुड़ी के युवक ने वाराणसी में फांसी लगाकर दी जान , BHU के एमए का था छात्र
चितईपुर के नसीरपुर इलाके की घटना, तीन महीने से किराए पर रह रहा था छात्र


वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर इलाके में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिलीगुड़ी निवासी 23 वर्षीय विधान विश्वकर्मा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विधान विश्वकर्मा पीजी का छात्र था और पिछले तीन महीने से किराए के मकान में रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई।



ऐसे सामने आई घटना
जानकारी के अनुसार, विधान विश्वकर्मा सिलीगुड़ी के ग्राम नक्सलबाड़ी के निवासी थे। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे। हॉस्टल न मिलने के कारण वे तीन महीने से नसीरपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। बुधवार रात वे अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे और रात करीब 9:30 बजे कमरे पर लौटे।
गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे उन्होंने मकान मालिक से फोन पर बातचीत भी की थी। इसके बाद जब दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुला तो अगल-बगल के छात्रों ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक और दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मृतक के पिता ने उनके दोस्त अमित थापा को मौके पर भेजा। काफी प्रयासों के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो पुलिस कंट्रोल रूम (डायल 112) पर सूचना दी गई।

पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची
करीब शाम 4 बजे चितईपुर पुलिस, एसीपी गौरव कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सबकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। विधान विश्वकर्मा रस्सी के सहारे फांसी पर लटके मिले।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। छात्र के परिवार को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

