Movie prime
Ad

वाराणसी कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में युवक को आया हार्ट अटैक: जीआरपी के जवानों ने सीपीआर देकर बचाई जान

Ad

 
वाराणसी कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में युवक को आया हार्ट अटैक: जीआरपी के जवानों ने सीपीआर देकर बचाई जान
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर कितना उपयोगी है यह शनिवार रात कैंट स्टेशन पर देखने को मिला. जब एक यात्री को हार्ट अटैक आया. जीआरपी और पीएसी के जवानों ने देवदूत की भूमिका निभाई और यात्री की जान जाने से बचा ली. वहां मौजूद लोगों ने जवानों की तारीफ की.

Ad
Ad

हीरापुर (तोपचांची) धनबाद झारखंड से अजय बौरी अपने दोस्त छोटेलाल राधवानी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आया था. वाराणसी जक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रात 1:48 बजे अचानक हार्ट अटैक के लक्षण के साथ गश्त खा कर जमीन पर गिर गया. अजय के बेहोश होते ही दोस्त छोटेलाल ने शोर मचाने लगा. यह देखकर जीआरपी के जवान सुधीर कुमार सिंह और पीएसी भुल्लनपुर के जवान गोविंद विंद चौबे ने देवदूत की भूमिका निभाई.

Ad
Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1890997724603953344?t=Yeyh7e18qS3lFAmZ4IooXQ&s=19

सुधीर कुमार सिंह ने तत्काल अजय को सीपीआर देने लगे और गोविंद चौबे ने अजय तुरंत जूता व मोजा उतारकर पैरों और हाथ को हथेली से रगड़ने लगे. त्वरित मदद की भूमिका में आए जवानों ने अजय बौरी को होश आते ही इमर्जेंसी मेडिकल रूम इन एसोसिएशन एविद नॉर्दर्न रेलवे से डॉक्टर त्रिनेत्र शर्मा को बुलाया. अजय को इमर्जेंसी मेडिकल रूम में लेकर उपचार कराया गया. अब अजय स्वस्थ है. अजय, दोस्त व श्रद्धालुओं द्वारा जीआरपी पुलिस की प्रशंसा किया. 

Ad
वाराणसी कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में युवक को आया हार्ट अटैक: जीआरपी के जवानों ने सीपीआर देकर बचाई जान
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB