Movie prime

वरिष्ठ अधीक्षिका जेल की नेतृत्व में कमेटी करेगी जांच, डिप्टी जेलर ने लगाया है जिला जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप 

एक सप्ताह में कमेटी सौंपेगी जांच रिपोर्ट
Ad

Ad
 
Umesh Singh
Ad

वाराणसीभदैनी मिरर। जिला जेल वाराणसी के अधीक्षक उमेश सिंह पर महिला डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया द्वारा लगाए लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. अधीक्षक उमेश सिंह पर लगे आरोपों की जांच प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल की वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दुबे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. डीआईजी जेल (वाराणसी) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.

Ad

Dev Bhattacharya

बता दें, डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने 13 मार्च को ही पत्र लिखकर अपने जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर उमेश सिंह पर आरोप लगाया कि वह प्रताड़ित करने के साथ गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं. कहा कि जेल के सारे लोग जेल अधीक्षक के डर से उनकी बात मानते हैं. डिप्टी जेलर ने अपने उत्पीड़न के लिए चिट्ठी लिखने का एक वीडियो भी प्रसारित किया था. 
Ad
Navneeta
Royal Hospital
मामले में डीआईजी जेल ने बीते रविवार को डीजी जेल को पत्र लिखा था. इसके कुछ घंटे बाद डिप्टी जेलर को प्रयागराज के नैनी जेल से संबद्ध कर दिया गया. जांच होने तक वह संबद्ध रहेंगी. उधर इस मामले में जिला कारागार में हर गतिविधियों और अधीक्षक के कार्यों की निगरानी का भी डीजी जेल ने निर्देश दिया है.
Ad
BNS
Abhay Singh
Ad

Ad