BHU में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया और सुरक्षा व शोधार्थियों के हित में कई अहम घोषणाएं कीं।

BHU कुलपति बोले – हम सब भारतीय, यही असली पहचान

स्वतंत्रता दिवस पर BHU कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि धर्म, भाषा, क्षेत्र से ऊपर हमारी पहचान भारतीय होने में है। उन्होंने संस्थागत मूल्यों और एकता पर जोर दिया।

BHU में सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, कुलपति की घोषणा

79वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने BHU में CCTV कैमरे और "नमस्ते BHU" ऐप से रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग जैसी सुविधाएं लागू करने की घोषणा की।

BHU शोधार्थियों को मिलेगी समय पर नॉन-नेट फेलोशिप

स्वतंत्रता दिवस पर BHU कुलपति ने घोषणा की कि नॉन-नेट अध्येतावृत्ति हर महीने की पहली तारीख को दी जाएगी, जिससे पीएचडी शोधार्थियों को समय पर आर्थिक सहायता मिलेगी।

‘नमस्ते BHU’ ऐप में आएगी नई इमरजेंसी लोकेशन सुविधा

BHU में अब आपातकालीन स्थिति में सदस्य अपनी रियल टाइम लोकेशन साझा कर सकेंगे। कुलपति ने कहा कि यह सेवा 31 अगस्त से पहले शुरू हो जाएगी।

BHU कुलपति ने स्वतंत्रता दिवस पर दी कई बड़ी सौगातें

ध्वजारोहण के साथ ही BHU कुलपति ने सुरक्षा, शोधार्थियों, शिक्षकों और कक्षाओं की कमी दूर करने सहित कई अहम घोषणाएं कीं।

BHU में रंगारंग कार्यक्रम, छात्रों ने दी देशभक्ति प्रस्तुतियां

स्वतंत्रता दिवस पर BHU के छात्रों ने गीत, नृत्य, नाटिका और भाषण के जरिए देशभक्ति का रंग बिखेरा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों व संकायों की भागीदारी रही।

BHU कुलपति ने कहा – संस्थान की प्रगति हमारी जिम्मेदारी

स्वतंत्रता दिवस पर प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि BHU की सकारात्मक छवि बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।

BHU में अंतरराष्ट्रीय छात्रों संग फहराया तिरंगा

कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में ध्वजारोहण किया और छात्रों के साथ राष्ट्रगान गाया। उन्होंने विविधता और वैश्विक आकर्षण को विश्वविद्यालय की खासियत बताया।

BHU में 72 स्थानों पर लगेंगे CCTV कैमरे

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए BHU में इस साल के अंत तक 72 प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे कैंपस में सुरक्षा बढ़ेगी।

BHU में उत्कृष्ट शोध और शिक्षण को मिलेगा सम्मान

कुलपति ने घोषणा की कि पीएचडी की उत्कृष्ट थीसिस और बेहतरीन शिक्षण कार्य को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

BHU में NEP लागू करने को कक्षाओं की कमी दूर होगी

कुलपति ने कहा कि कक्षाओं की कमी दूर करने के उपाय जल्द किए जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मजबूती से लागू किया जा सके।

BHU स्वतंत्रता दिवस: मालवीय भवन में पुष्पांजलि से शुरुआत

BHU में समारोह की शुरुआत महामना मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।