Varanasi में 288 ई रिक्शा और ऑटो सीज, पुलिस कमिश्नर खुद उतरे सड़क पर
सीपी ने अभियान का निरीक्षण कर कड़ाई करने का दिया निर्देश

Apr 1, 2025, 23:25 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन के निर्देश पर मंगलवार से वाराणसी कमिश्नरेट में भी ऑटो और ई-रिक्शा वालों का सत्यापन शुरु हुआ. पुलिस कमिश्नर मोहित अअग्रवाल police commissioner Mohit Agrawal) खुद सड़क पर उतरे और अभियान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से लेकर चौकी प्रभारी तक को कड़ाई करने का निर्देश दिया.
पहले ही दिन अभियान में 288 ई-रिक्शा/ऑटो सीज किया गया, जबकि 879 का चालान हुआ. कमिश्नरेट वाराणसी में ई-रिक्शा/ऑटो के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान जिसमें बार कोड से संचालित ई-रिक्शा के ‘बार कोड’ का सत्यापन, ऑटो के परमिट का सत्यापन, नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा/ऑटो की चेकिंग व बिना ड्राइविंग लाइसेंस व संदिग्ध प्रतीत ई-रिक्शा/ऑटो चालको के विरूद्ध चेकिंग चल रही है.


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुगम यातायात के लिए इस अभियान में कमिश्नरेट के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी थाना प्रभारी/यातायात निरीक्षक एवं सभी चौकी प्रभारियों द्वारा चेकिंग चलाया गया है. इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय व सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहे.


इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
• ई-रिक्शा को आवंटित बार कोड का सत्यापन ।
• ऑटो के परमिट का सत्यापन।
• नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा/ऑटो की चेकिंग ।
• बिना ड्राइविंग लाइसेंस व संदिग्ध ई-रिक्शा/ऑटो चालकों की चेकिंग ।


