पुलिसकर्मियों की फाइल पेंडिंग रखना पुलिस कार्यालय के 2 क्लर्कों को पड़ा भारी, सीपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश
गंदगी रखने पर 1 सिपाही को कर दिया लाइन हाजिर

Apr 2, 2025, 20:53 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस आफिस का निरीक्षण कर प्रधान लिपिक कार्यलाय एवं विभिन्न शाखाओं के निस्तारित व लम्बित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा की गयी. पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के अधिवर्षता, पारिवारिक व स्वेछिक पेन्शन प्रकरण, पुलिसकर्मियों के चरित्र पंजिका पर वार्षिक मन्तव्य, पुलिसकर्मियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति व अन्य भत्तों के भुगतान, मृतक आश्रित प्रकरण व भवन-निर्माण एवं मरम्मत के लम्बित प्रस्तावों की समीक्षा की गयी.

पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों व पेंशनर्स के हितों के दृष्टिगत लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तो फाइल की पेंडेंसी देखकर उनका पारा गर्म हो गया. सीपी को पुलिस पेंशनर्स के 166 मेडिकल क्लेम लम्बित मिलने पर लिपिक अनुज कुमार और मृतक आश्रित के 35 फाइल लम्बित रखने वाले लिपिक राज किशोर के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दे दिए.

इसके अलावा पुलिस कार्यालय में कांस्टेबल प्रदीप कुमार को अपनी सीट व उसके आसपास गंदगी किये जाने पर लाइन हाजिर कर कार्यालय को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. सीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों व पेंशनर्स को अपने कार्य टी.ए. भुगतान, मेडिकल बिल आदि के भुगतान के लिए पुलिस ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़े.


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोई भी पत्रावली (File) अनावश्यक रूप से लम्बित पाये जाने पर कठोर कार्यवाही होगी. लम्बित पत्रावलियों का समयबद्ध निस्तारण हो. उन्होंने डीसीपी (मुख्यालय) प्रमोद कुमार को साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए. सीपी ने कहा कि कमिश्नरेट स्तर पर किसी भी कर्मचारी के पेन्शन भुगतान व मृतक आश्रित भर्ती सम्बन्धित पत्रावली अनावश्यक लम्बित न होने पाये एवं मुख्यालय स्तर पर लम्बित प्रकरणों पर पत्राचार कर अद्यतन स्थिति की जानकारी रखें. इस दौरान एडिशनल सीपी मुख्यालय एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय व आंकिक व सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहे.


