Home वाराणसी वाराणसी: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। छित्तूपुर (लंका) इलाके में रहने वाले अनिल कुमार नामक (45) वर्षीय ने बीती रात में घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दिया. बुधवार सुबह जब पत्नी रूबी सिंह ने देखा तो वह बदहवास हो गई. पत्नी की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ लंका पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार मृतक बेरोजगार था. घर के कमरे को किराए पर देकर किसी तरह जीविकोपार्जन करता था. मृतक की दो बेटियां रितिका, प्रीतिका और एक बेटा रितेश है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई सुधीर सिंह और गुलाब का आरोप है कि अनिल ने फांसी नहीं लगाई है. अनिल की हत्या उनकी पत्नी और साडू ने मिलकर कर दिया है, क्योंकि घटना के बाद मृतक की पत्नी अकेले कैसे शव को नीचे उतर सकती है.

Ad Image
Ad Image

पूरे मामले में मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment