Home अपराध वाराणसी: दो नाबालिगों ने मोबाइल की दुकान में की थी सेंधमारी, 9 लाख रुपए का मोबाइल-लैपटॉप बरामद

वाराणसी: दो नाबालिगों ने मोबाइल की दुकान में की थी सेंधमारी, 9 लाख रुपए का मोबाइल-लैपटॉप बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर किला के समीप मोबाइल की दुकान से चोरी खुलासा रामनगर पुलिस ने कर दिया. रामनगर पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के लगभग 9 लाख रुपए कीमत का सामान बरामद किया गया है.

Ad Image
Ad Image

प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हरिहरपुर की तरफ जाने वाले मोड़ के पास से हिरासत में दोनों को लिया गया है. दोनों की उम्र क्रमशः 15 और 16 साल है. उनके पास से 84 एण्ड्रायड व कीपैड फोन, 236 मोबाइल कवर, 1 लैपटाप, 2 स्मार्ट वाच के साथ ही चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया है.

Ad Image
Ad Image

बता दें, साजन कुमार अग्रहरि उर्फ प्रीतम की रामनगर किला के पास मोबाइल की दुकान है. आसपास के लोगों की सूचना पर 12 जनवरी की सुबह जब वह अपने दुकान पहुंचे तो देखा कि चोरों ने सेंधमारी कर मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य समान उठा ले गए है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी कस्बा रामनगर, दरोगा पंकज मिश्रा, अंशू पाण्डेय, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल गौरव भारती, गंगा प्रसाद वर्मा, राहुल कुमार, अश्वनी सिंह के अलावा महिला कांस्टेबल आशा सिंह शामिल रहीं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment