Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की 10 टॅाप खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की 10 टॅाप खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

1. Varanasi: चार बच्चों का पिता लाइव वीडियो बनाकर दी जान, पत्नी से था नाराज

पांडेपुर के खजुरी इलाके में रहने वाले चार बच्चों के पिता ने घरेलू विवाद के चलते लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। घटना का कारण बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने LIC एजेंट के रूप में काम शुरू कर दिया था और अक्सर मीटिंग और सेमिनार के लिए बाहर जाया करती थीं। यह बात पति अल्ताफ खान को नागवार गुजरी और इसी कारण उसने यह कठोर कदम उठाया।

Ad Image
Ad Image

2. वाराणसी: व्यापार के लिए ₹32 लाख लेकर हड़पने का आरोप, केस दर्ज

व्यापार के लिए पैसे लेकर हड़पने और अब मांगने पर धमकी देने के आरोप में करौंदी (लंका) निवासी राजकिशोर सिंह ने चितईपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि व्यापार के लिए ₹32 लाख रुपए लेकर नरायणी बिहार कोलोनी ( चितईपुर) निवासी योगेश कुमार विद्यार्थी उर्फ योगेश कुमार सिंह ले लिए और अब मांगने पर धमकी दे रहे है.

Ad Image

3. वाराणसी में रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर की जिंदा जलकर मौत

Ad Image

नक्खी घाट (सारनाथ) में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर की आग की चपेट में आने से कमरे में मौत हो गई है. कमरे में जल रहे हीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और कंबल में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले ली. अंदर सो रहे 80 वर्षीय दयाशंकर गुप्ता भी आग की लपटों में घिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के अफसर पहुंचे लेकिन तब तक जनहानि हो चुकी थी.

Ad Image
Ad Image

4. भेलूपुर में आर्थिक तंगी के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय महिला, शालिनी जायसवाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जलकल विभाग के पास स्थित उनके घर की है, जहां शालिनी ने पंखे से फंदा लगाकर जान दी।

Ad Image
Ad Image

5. मेयर और नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक

महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी मीटिंग सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सबसे पहले दुर्गाकुंड तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था मे Welspun Michigan Engineers Limited ने प्रजेंटेशन दिया।

Ad Image

6, कुंभ मेला 2025 : तैयारियों को लेकर नगर निगम की बैठक

नगर निगम वाराणसी के सभागार में कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रवर्तन प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा ने की। इसमें विभिन्न व्यापार मंडलों और एनजीओ के कुल 17 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में नगर निगम ने कुंभ मेले की व्यवस्था और स्वच्छता से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की।

7. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद तीन वर्षों में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे वाराणसी

महादेव की नगरी काशी, हमेशा से श्रद्धा और आस्था का केंद्र रही है, यहां हर सालों बड़ी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु भ्रमण व दर्शन-पूजन को आते है। लेकिन 13 दिसंबर वर्ष 2021 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य और दिव्य लोकार्पण के बाद से यहां श्रद्धालुओं की संख्या रिकॅार्ड तोड़ बढ़ गई है, साथ ही पर्यटन क्षेत्र को भी एक नया आयाम मिला है। इन तीन वर्षों में 1.91 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशीपुराधिपति के दर्शन को पहुंचे है।

8. लोक अदालत में 3.18 लाख वादों का निस्तारण

लोक अदालत में शनिवार को आपसी सहमति से न्यायालय तथा प्रशासन के सभी विभागों से कुल मिलाकर 318712 (तीन लाख अ‌ट्ठारह हजार सात सौ बारह) वादों का निस्तारण हुआ. जिसमें कुल ₹20,61,49,382.16 (रू०-बीस करोड़ इकसठ लाख उनचास हजार तीन सौ बयासी एवं सोलह पैसे मात्र) का वसूली किया गया. लोक अदालत की शुरुआत जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी संजीव पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया

9. रास्ते के नाम पर विवाद, केस दर्ज

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अमरावती नगर कॉलोनी बटुआपुरा इलाके में रहने वाले विकास सिंह पटेल की तहरीर पर सुजीत कुमार सिंह और रामधनी सिंह सहित अज्ञात के खिलाफ रास्ता रोकने और रास्ते से जाने के लिए पैसा मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है।

10. निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, लाभ उठाने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, भिखारीपुर, वाराणसी में आयुष्मान भारत के अंतर्गत अब तक 89 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण हो चुका है. अस्पताल ने सोमवार को 10 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें डिस्चार्ज किया. आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण का लाभ उठाने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है. 7991891601, 8881400031

Social Share

You may also like

Leave a Comment