Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी में नए साल के जश्न में हुड़दंग पड़ेगी भारी

नए साल के जश्न में यदि 31 दिसंबर को हुड़दंग किए तो पुलिस सख्ती से निपटेगी. रात में सड़क से लेकर गंगा घाट तक पुलिस मुस्तैद रहेगी. उन्हें हुड़दंगबाजो से कड़ाई से पेश आने के निर्देश दिए गए है. तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक स्थल पर कोई उपद्रव न कर सके इसके लिए पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की सादे कपड़े में ड्यूटी लगाई जायेगी.

Ad Image
Ad Image

वाराणसी : सारनाथ में 24 वर्षीय युवती ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर की खुदखुशी

सारनाथ क्षेत्र के महाबोधि इंटर कॉलेज के कर्मचारी स्वर्गीय गोपाल वाल्मीकि की 24 वर्षीय बेटी ने शनिवार की सुबह करीब नौ बजे अपने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई कृष्ण वाल्मीकि ने बताया कि वह सुबह करीब 7:45 बजे अपने फुफेरे भाई सत्यम को बीएचयू छोड़ने गया था। उससे पहले छाया दीदी ने उनके लिए नाश्ता तैयार किया था और सबने मिलकर नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद कृष्ण और वह घर से बाहर निकल गए थे। घर पर दीदी और छोटा भाई शांतनु था।

Ad Image

फर्जी ट्राई और CBI अधिकारी बनकर 29 लाख की ठगी करने वाला गैंग का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

Ad Image

साइबर क्राइम थाना वाराणसी की टीम ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग फर्जी ट्राई और सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को “डिजिटल हाउस अरेस्टिंग” के नाम पर ठगता था। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और ₹51,200 नगदी बरामद की गई है।

Ad Image
Ad Image

नए साल पर वाराणसी कमिश्नरेट में लागू रहेगा सेक्टर स्कीम

नए साल पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुगम यातायात और सुरक्षा को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह तैयारी कर चुकी है. कमिश्नरेट में सेक्टर स्कीम को लागू किया गया है. उम्मीद है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर करीब 7 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसके आलावा प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. जिसको लेकर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने सभी चौकी प्रभारियों और अफसरों संग बैठक की. उन्होंने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार पर जोर दिया। कहा कि काशी जोन के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले मंदिरों पर ड्यूटी प्वॉइंट्स देख लें और आवश्यकता के मुताबिक फोर्स की डिमांड कर लें.

Ad Image
Ad Image

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर काशी विद्यापीठ के क्लर्क ने की 14 लाख की ठगी

माध्यमिक जूनियर स्कूल में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर काशी विद्यापीठ के क्लर्क जनार्दन सिंह उर्फ जेपी पर महिला ने धोखाधड़ी, कूटरचना और धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जयप्रकाश नगर (सिगरा) की रहने वाली महिला ऊषा सिंह ने बताया कि उससे मूल रूप से जौनपुर जिले के सिरकोनी, जलालपुरा के रहने वाले और वर्तमान में फुलवरिया गेट नंबर-5, वरुणापुरी कॉलोनी में रहने वाले जनार्दन सिंह उर्फ जेपी को 14 लाख रुपए दिए है.

Ad Image

स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी अभियान: नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन में हासिल की बड़ी उपलब्धि

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी अभियान वाराणसी के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों का घर-घर नेत्र परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष कार्यक्रम के सहयोग से काशीवासियों को स्वस्थ दृष्टि का लाभ दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और अधिकारियों व पटल सहायकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों और पटलों का दौरा कर कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली।

ऑटो और टैक्सी चालकों ने विरोध कर आंदोलन की दी चेतावनी

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt Railway Station) से प्रीपेड ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी का स्टैंड खत्म किए जाने की संभावनाओं से सशंकित चालकों ने शनिवार को कैंट स्टेशन के सामने स्टैंड पर विरोध जताया. चेतावनी दी है कि हमारा टेंडर 1 जनवरी को खत्म हो रहा है, यदि टेंडर का लाइसेंस शुल्क नहीं जमा होता है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कहा कि हम पिछले 70 वर्षों से सरकार के नियमों का पालन कर रहे है, लेकिन यहां टेंडर प्रक्रिया (प्राइवेटाइजेशन) करने की योजना है जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment