Home Uncategorized Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढे़ं बनारस की 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढे़ं बनारस की 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

यूपी सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो साल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले साल्वर गैंग के दो सदस्यों को लंका पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Ad Image
Ad Image

BHU सेन्ट्रल ऑफिस पर छात्रों ने जड़ दिया ताला

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पीएचडी प्रवेश नियमावली को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को भी छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन के विदाई के बाद सेन्ट्रल ऑफिस पहुंचकर तालाबंदी कर दी. उनका कहना है कि पिछले तीन साल से पीएचडी प्रवेश को लेकर अनियमितता हो रही है. हमारी मांग है कि बीएचयू पीएचडी में 70 फीसदी थियरी और 30 प्रतिशत साक्षात्कार को शामिल किया जाये.

Ad Image

BHU के सिर गोवर्धनपुर गेट पर खेल रही बच्ची को कार ने मारी टक्कर

Ad Image

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के सिर गोवर्धनपुर गेट के समीप खेल रही 6 वर्षीया बच्ची कार के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गई. बच्ची को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. कार सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कार को पुलिस चौकी बीएचयू पर खड़ा करवाया गया है.

Ad Image
Ad Image

फर्जी शादी करवाने वाले इनामिया को सारनाथ पुलिस ने किया अरेस्ट

फर्जी शादी करवाने वाले फरार इनामिया को सारनाथ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. रुपए 25 हजार के इनामिया विजय कुमार को सारनाथ पुलिस (Sarnath Police) ने रानीपुर (मंडुवाडीह) से पकड़ा है. विजय कुमार बनारस सहित आसपास के जनपदों में ऐसे ही शादी करवाता है. इसके खिलाफ नागौरी (राजस्थान) के रहने वाले वैकेटेश्वर तिवाडी ने सारनाथ थाने में 25 मई वर्ष 2023 को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

Ad Image
Ad Image

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर चस्पा की नोटिस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. भेलूपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के बड़े भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के खिलाफ बीएनएस की धारा 84 के तहत किया नोटिस चस्पा किया. पुलिस ने डुगडुगी बजवाई. चर्चित हत्याकांड में एसआईटी गठन के बाबजूद अब तक सुराग नहीं लग सका है. इस हत्याकांड में वाराणसी कमिश्नरेट की सर्विलांस सेल भी अब तक फेल है.

Ad Image

जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, सबंधितों को दिया जल्द निस्तारण का निर्देश

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में मंगलवार को जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय कराएं।

वाराणसी: चाइनीज मांझा के खिलाफ लोहिया वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन

मौत बनकर पतंग की डोर के रुप में उड़ रहा चाइनीज मांझा प्रतिबंध के बाबजूद चोरी-छिपे बिक रहा है. इस मंझे से लगातार लोग चोटिल हो रहे है, कई की जान तक जा चुकी है. चाइनीज मांझा के बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी (सपा) दीपचंद्र गुप्ता “दीपू” के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे. जनसुनवाई कर रहे डीएम एस. राजलिंगम से मुलाकात कर चाइनीज मांझा के बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की. इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.

कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

कचहरी परिसर में आज अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन काशी के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझे के कारण हो रही दुर्घटनाओं और मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने चाइनीज मांझे के बहिष्कार और इस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Social Share

You may also like

Leave a Comment