Home अपराध वाराणसी: तितली गैंग ने की थी सिगरा के बंद मकान में चोरी, लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए बन गए चोर

वाराणसी: तितली गैंग ने की थी सिगरा के बंद मकान में चोरी, लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए बन गए चोर

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। चन्द्रिका नगर कालोनी (सिगरा) में अमित पांडेय के बंद मकान में चोरी करने वाले गैंग को सिगरा और काशी जोन की क्राइम टीम ने धर दबोचा है. पुलिस ने गैंग के दो मेंबर्स को अरेस्ट किया है, जबकि कुल पांच लोगों के नाम की डिटेल पुलिस को मिली है, तीन की तलाश जारी है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने सिगरा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में की. दोनों आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. डीसीपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹ 25 हजार के नगद इनाम की घोषणा की.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लालपुर पाण्डेयपुर (सायामाता कॉलोनी) निवासी शनी धरकार और भगवानपुर बीएचयू ( लंका) निवासी समीर सोनकर है. जिन्हें पुलिस ने सिगरा क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है. बताया कि अचंद्रिका नगर कॉलोनी निवासी अमित पाण्डेय का परिवार गर्मी की छुट्टियों में गाजियाबाद गया हुआ था. इन चोरों ने घर का ताला तोड़कर अमित पांडेय की माता और पत्नी का स्त्रीधन व नगद लगभग 3 (तीन) से 4 (चार) लाख चोरी किया था, इसके साथ में परिवार के पुश्तौनी गहने, जेवरात जिसमें सोने की मोटी करधनी, सोने के दो हार, सोने के सेट, सोने का झुमका व मांग टीका, कान की सोने की बाली और टपस, चांदी की मोटी करधनी सहित कई कीमती सामान चुरा ले गए थे.

Ad Image
Ad Image

तितली नाम से चलाते है गैंग

Ad Image
Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गैंग संचालन का काम करते है. अभी दो आरोपियों की अरेस्टिंग हुई है. गैंग के कुल पांच गोलों की जानकारी मिली है, अभी भी पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि शनि धरकार के सीने पर टैटू बना हुआ है. इस गैंग का जो मजबूत सदस्य होता था उनके सीने पर यह टैटू बनवाते थे. यह खुद को तितली गैंग से होना बताते है.
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह अपनी लाईफ स्टाईल मेन्टेन करने के लिए चोरी करते हैं और आपस में मिले धन व रूपयों को बांट लेते हैं. पुलिस ने सिगरा में दर्ज दो मुकदमों का खुलासा किया है. इनके पास से पुलिस ने ₹ 44500, 58 ग्राम सोना, आर वन 5 बाइक बरामद किया है.

Ad Image
Ad Image

होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

डीसीपी गौरव वंशवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभ्यस्त अपराधी है. यह पहले भी कई बार जेल जा चुके है.पहले आरोपी शनि धरकार पर कुल 17 मुकदमें दर्ज है. जबकि समीर सोनकर पर सात अभियोग पंजीकृत है. इस बार इनके पूरे गैंग की जानकारी लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी तो पुलिस आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर भी पूछताछ करेगी.

Ad Image

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक सिगरा मनोज कुमार मिश्र, एसएसआई विवेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी नगर निगम रोहित तिवारी, दरोगा मनोज चौहान, प्रभारी क्राइम टीम दरोगा शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी क्राइम टीम दरोगा पीयूष प्रताप सिंह, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, चिन्ताहरण, हेड कांस्टेबल क्राइम टीम रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार पटेल, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मयंक भूषण शामिल रहे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment