वाराणसी। शहर में साइबर क्राइम मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, रोज अलग – अलग क्षेत्रों से ठगी का मामला सामने आ रहा है। अभी हाल ही में तीन थाना क्षेत्रों से साइबर फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। पहला ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर आनंदपुरी कॉलोनी, पहड़िया निवासी अखिलेश कुमार पांडेय से 80 लाख रुपये की ठगी की गई है। अखिलेश की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साइबर ठगों ने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। अखिलेश पहले विदेश में नौकरी कर चुके हैं और फिलहाल अपने घर पर हैं।


अखिलेश ने पुलिस को बताया कि चार अक्टूबर 2024 को नोएडा स्थित इंडीड एजेंसी के माध्यम से ई-मेल और फोन पर उनका इंटरव्यू हुआ था। इसके बाद इमिग्रेशन, मेडिकल फीस, पीआर वीजा सिक्योरिटी, अपार्टमेंट सिक्योरिटी, कंपनी बॉन्ड सिक्योरिटी, अकाउंट ओपनिंग फीस और 28% जीएसटी के नाम पर लगभग 80 लाख रुपये 20 विभिन्न लोगों के बैंक खातों में जमा कराए गए। एजेंसी ने यह आश्वासन दिया था कि नौकरी शुरू करने से पहले उनका 90% पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।



यहां तक कि ठगों ने एकाउंटेंट वैभव अरोड़ा, रिसेप्शनिस्ट माही राजपूत, एचआर अजय शर्मा, असिस्टेंट एचआर देवराज चौहान, एजेंट रोहित भारद्वाज, मनोज कुमार, अंकित कुमार, कृष्ण चंद्र, आरोही जुले, रिशु कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, स्वाति पाल, सचिन त्यागी, सीताराम शर्मा, प्रतीक सिंह, दिनेश आर्नोल्डेका, किशन चंद्र, मीना देवी और अवनीश के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए।



सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 75 हजार रुपये की ठगी
वहीं दूसरा मामला वाराणसी के रामनगर से सामने आया है, यहां वारीगड़ही निवासी अहमद आलम ने रामनगर थाने में अपने सगे भाई कयूम और मेराज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। अहमद ने बताया कि दोनों ने उससे कहा था कि वह सऊदी अरब में उसे 30 से 40 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी दिलवाएंगे। इसके लिए 1.70 लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन उसने 75 हजार रुपये ही दिए। बाद में न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले।


चपरासी बना युवक एक लाख लेकर फरार
वाराणसी में सुंदरपुर के अंजनी नगर कॉलोनी निवासी माया शंकर गुप्ता ने भेलूपुर के कृष्णा अपार्टमेंट में 15 दिन पहले चपरासी का काम करने वाले आशीष कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि आशीष ने एक लाख रुपये चुरा कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर ठगी के मामलों में जल्द से जल्द शिकायत दर्ज कराना जरूरी
साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत इन कदमों को उठाएं:
- राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।
- https://cybercrime.gov.in/ पर पूरी जानकारी के साथ शिकायत दर्ज करें।
- नजदीकी साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
किसी भी तरह के झांसे में ना आएं। आकर्षक ऑफर्स या मुनाफे के लालच में ना फंसे। केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही ऑनलाइन भुगतान करें। जितनी जल्दी शिकायत दर्ज कराई जाती है, उतनी ही जल्दी पैसा रिकवर होने की संभावना होती है।