Home वाराणसी 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर वाराणसी पुलिस ने खोजा 3 किलो चांदी का आभूषण, एक निशान ने लौटा दी बिहार के स्वर्ण व्यापारी के चेहरे पर खुशी

150 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर वाराणसी पुलिस ने खोजा 3 किलो चांदी का आभूषण, एक निशान ने लौटा दी बिहार के स्वर्ण व्यापारी के चेहरे पर खुशी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। अस्सी चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय ने स्वर्ण व्यापारी के चेहरे पर तब खुशी ला दी, जब उन्हें 3 किलो चांदी के आभूषण को खोजकर लौटा दिया. शत-प्रतिशत आभूषण पाकर बिहार के स्वर्ण व्यापारी ने वाराणसी पुलिस को धन्यवाद दिया. अस्सी चौकी प्रभारी ने बताया कि कमांड सेंटर (त्रिनेत्र) से लेकर आम जनता के लगे सीसीटीवी कैमरे से यह सफलता मिली.

Ad Image
Ad Image

परसथुआ (बिहार) रोहतास निवासी रामेश्वर सेठ वाराणसी से सोने-चांदी के आभूषण बनवाकर ले जाते है और उसका व्यापार बिहार में करते है. हमेशा की भांति वह ठठेरी बाजार से सोने और चांदी के आभूषण लेकर बिहार के लिए. वह बस पकड़ने के लिए ई रिक्शा से पहुंचे. जल्दबाजी में स्वर्ण व्यापारी ने एक बैग लेकर बस में चढ़ गए और 3 किलो चांदी के आभूषण से भरा बैग ई रिक्शा में छोड़कर चले गए.

Ad Image
Ad Image

व्यापारी को बिहार पहुंचने पर जब याद आया तो उसने भेलूपुर थाने पहुंचकर घटना के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवाई. चौकी प्रभारी अस्सी दिगम्बर उपाध्याय ने बताया कि जांच मिलने के बाद कमांड सेंटर (त्रिनेत्र) से लेकर रामनगर तक के लोकल कैमरे को चेक किया गया. ई-रिक्शा पर बने एक निशान से लीड मिली और ई- रिक्शा तक हम पहुंच सके. ई-रिक्शा चालक ईमानदार था जिसने पूरे आभूषण को लौटाया. वही रामेश्वर सेठ के चेहरे पर खोया हुआ 3 तीन किलो चांदी का आभूषण पाकर खुशी लौट आई. 3 किलो चांदी के आभूषण की कीमत करीब ₹3 लाख रुपए बताई गई है. स्वर्ण व्यापारी ने पुलिस कमिश्नरेट की प्रशंसा की.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment