Home वाराणसी वाराणसी : संजय निषाद के विभीषण वाले बयान पर ओपी राजभर ने किया किनारा, कहा – NDA में सबकुछ…

वाराणसी : संजय निषाद के विभीषण वाले बयान पर ओपी राजभर ने किया किनारा, कहा – NDA में सबकुछ…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और यूपी कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्किट हॉउस में उनका स्वागत किया. सर्किट हॉउस में ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की. पिछले दिनों निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद द्वारा बीजेपी में मौजूद विभीषणों की वजह से लोकसभा चुनाव में यूपी से 40 से अधिक सीट हारने के बयान से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा की एनडीए में सब कुछ ठीक है. मोदी-योगी पर विश्वास करके लोग एनडीए में है और एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़े है. ओपी राजभर के बयान से अब साफ हो गया कि एनडीए में संजय निषाद अलग-थलग पड़ गए है. कहा कि संजय निषाद की अपनी पीड़ा होगी, मेरा सम्बन्ध है लेकिन मेरी बात नहीं हुई है. हम अपने पार्टी का कार्य कर रहे है.

Ad Image
Ad Image

यूपी की राजनीति में ओमप्रकाश राजभर की चुप्पी पर कहा कि माहौल गर्म है. जाइये बिहार जाकर देखें. हम संगठन का कार्य कर रहे है आप अरवल (औरंगाबाद), सिवान की रैली देख लीजिये. अभी 19 जनवरी को को फिर पश्चिमी चंपारण की रैली है, फिर 28 तारीख को पूर्णिया में कार्यक्रम है. बिहार में गर्मी चढ़ी है.

Ad Image
Ad Image


कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय द्वारा यूपी में सपा से गठबंधन को लेकर दिए बयान पर ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि उन्हें गठबंधन निभाना नहीं आता. उन्होंने दसों लोगों से गठबंधन किया और 10 बार गठबंधन तोडा. उनका (अखिलेश यादव) काम ही है गठबंधन करता और तोडना.

Ad Image
Ad Image

प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ-2025 पर अखिलेश यादव के कुंभ-2013 में व्यवस्था की जिम्मेदारी आजम खान को दी और महिमामंडन नहीं हुआ के बयान पर ओपी राजभर ने जमकर बरसे. कहा कि अखिलेश यह क्यों नहीं बताते कि कितने लोगों की मौत हुई थी. वह यहीं नहीं रुके बोले कि आजम खान को जेल भेजने का चक्रव्यूह सपा ने ही बनाया. उन्ही के सरकार में कानून बना और जेल भेज दिया गया.

Ad Image
Ad Image

हिंदू सगठनों द्वारा महाकुंभ में मुस्लिमों के बैन पर सपा नेता ओपी सिंह के बयान जो मुस्लिम जाना चाहेंगे उन्हें अपने साथ ले जायेंगे पर ओपी राजभर ने साफ कह दिया कि हिंदू संगठनों का अपना व्यक्तिगत मत है लेकिन किसी को कहीं रोक नहीं है. आप देख रहे हैं की मजार पर लोग चादर चढ़ाने जा रहे हैं, गिरजाघरों और गुरद्वारों में लोग जा रहे है. जो जहाँ जाना चाहे जा सकता है, कहीं कोई रोक नहीं है कोई भी महाकुम्भ में जा सकता है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment