Home वाराणसी वाराणसी: महापौर ने पराड़कर भवन के पास किया महिला शौचालय का उद्घाटन, नगर निगम के कार्यों की सराहना

वाराणसी: महापौर ने पराड़कर भवन के पास किया महिला शौचालय का उद्घाटन, नगर निगम के कार्यों की सराहना

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। मैदागिन इलाके में आज एक महत्वपूर्ण पहल के तहत महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय का उद्घाटन किया गया। इस शौचालय का लोकार्पण महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को पराड़कर भवन के पास किया।

Ad Image
Ad Image

महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं

महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस शौचालय में दो सीटर सुविधा के साथ स्नानघर की अलग व्यवस्था की गई है। महाकुंभ जैसे आयोजनों के दौरान यह सुविधा महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

Ad Image
Ad Image

शौचालय के उद्घाटन के अवसर पर कई स्थानीय और नेता- कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें पार्षद संजय विशम्बर, सुरेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नारायण मिश्रा और अन्य कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक शामिल थे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश*

महापौर ने अपने संबोधन में महिलाओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने नगर निगम द्वारा महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और स्थानीय नागरिकों से इस सुविधा का सही उपयोग करने की अपील की।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment