3
वाराणसी, भदैनी मिरर। मलदहिया क्षेत्र में आवंटित 49 दुकानदारों द्वारा नगर निगम को किराया नहीं जमा किया जा रहा है. जिसको लेकर अब नगर निगम बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. निगम ने किराया जमा करने के लिए पूर्व में 2 बार नोटिस दिया गया है. इतना ही नहीं सभी दुकानदारों की सुविधा के लिए दुकानों पर क्यूआर कोड भी दिया जा चुका हैं, परन्तु दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया जा रहा हैं.
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को इस क्षेत्र में किराया जमा करने हेतु नगर निगम की टीम सभी दुकानदारों के जाकर मुलाकात की तथा उन्हे अवगत कराया गया कि यदि सभी दुकानदारों के द्वारा आगामी दिनांक 10 फरवरी तक अपने दुकान का किराया जमा नही किया जाता है तो दुकानों पर तालाबन्दी करते हुये विधिक कार्यवाही की जायेगी.