वाराणसी, भदैनी मिरर। सीमेंट कारोबारी सतीश जायसवाल के पुत्र अमन जायसवाल को जैतपुरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुरुग्राम (हरियाणा) से सकुशल बरामद कर लिया है. अमन ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने अपने कार्यालय में की.
ट्रेडिंग में हार गया था पैसा
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि जैतपुरा निवासी सतीश जायसवाल ने 8 जनवरी को पुलिस को सूचना दिए कि 7 जनवरी को उनका बेटा अमन जायसवाल दुकान से बिना बताए कही चला गया है. उसके कुछ देर बाद ही उन्हें अनजाने नंबर से फोन आया कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है, और छोड़ने के लिए 30 लाख रूपये की मांग की गई. जिसके बाद घबराए पिता ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ ट्रेस
एडीसीपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तत्काल टीमें बनाकर लोकल 50 से ऊपर और कमांड सेंटर के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज से अमन जायसवाल के मूवमेंट को ट्रेस किया गया. मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए सक्रियता दिखाई और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीमें गुरुग्राम रवाना की गई. थानाध्यक्ष के साथ दरोगा जितेन्द्र यादव और आलोक त्रिपाठी भी शामिल रहे.
पुलिस ने अमन को सकुशल बरामद करने के बाद घटना की जानकारी ली तो बता चला कि वह अन्य लोगों से भी पैसे लेकर ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में पैसे लगाया था. नुकसान होने की वजह से वह तनाव में आ गया और उसने खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने दोस्त के यहां चला गया. पुलिस ने अमन को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया.