वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान बुधवार भोर में मची भगदड़ के बाद वाराणसी में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया. डीएम एस. राजलिंगम ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया.



रेलवे स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि कैंट स्टेशन पर दो होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. जो भी यात्री आ रहे हैं उनको स्पीकर के द्वारा अनाउंसमेंट करके और फोर्स के द्वारा होल्डिंग एरिया में भेजा जा रहा है. इसके बाद रेलवे की कमर्शियल की टीम जगह-जगह जाकर यात्रियों से उनकी यात्रा के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

9 स्पेशल ट्रेन चलाई गई

अर्पित गुप्ता ने बताया कि पिछले 2 दिनों में 9 स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. यदि जरूरत पड़ी तो और भी ट्रेनें चलाई जाएगी. जो स्पेशल ट्रेन चलाई गई है उनमें 8 ट्रेन कुंभ मेला क्षेत्र और 1 ट्रेन अयोध्या के लिए लगाई गई.
भीड़ के संबंध में बताया कि औसतन स्टेशन पर 80 हजार से 1 लाख लोगों का आवागमन होता है लेकिन इस समय वह डेढ़ लाख तक बढ़ा है.




