Movie prime

क्या इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या सब निपट जाएगा? अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना 

Ad

 
Akhilesh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किये गए आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश पर हुई निलंबन की कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या इनकी संपत्ति पर भी बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जायेगा?

Ad

A Educare


अखिलेश यादव ने लिखा कि- "अब समझ में आया भाजपा सरकार में इंवेस्टमेंट समिट क्यों कराई जाती रही हैं, इसके पीछे निवेश नहीं, कमीशनखोरी का भाजपाई लालच काम करता है, तभी ऐसे अनुभवी अधिकारी को इतना महत्वपूर्ण काम दिया गया. प्रदेश भर की स्किल मैपिंग करवाने की बात करनेवाले, ऐसे अधिकारी के मन-मस्तिष्क की चतुराई को नहीं समझ सके या फिर जब तक ये गोरखधंधा सबकी मिलीभगत से चलता रहा, तब तक चुप थे और जब बात उछल गयी तो मजबूरन दिखावटी क़दम उठाना ही पड़ा. 
इनकी सम्पत्ति पर बुलडोज़र चलेगा या बँटवारे से सब निपट जाएगा. 

Ad

BNS

K V public

जाने क्या है मामला 

इन्वेस्ट यूपी पोर्टल पर एक उद्योगपति ने सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए अप्लाई किया था. आरोप था कि बिचौलिए के जरिये आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश ने  उद्योगपति से पांच फीसदी कमीशन मांगा था. यह शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची थी. शिकायत मिलते ही इसकी जाँच एसटीएफ को सौंप दी गई. जाँच में शिकायत को सही पाया और उद्यमी से कमीशन मांगने वाले निकांत जैन के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इसी के बाद अभिषेक प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया.

Ad

P K mukharjee

Navneeta

Ad

Ad