शासन ने 32 आईपीएस का किया ट्रांसफर, वाराणसी के डीसीपी सुरक्षा और ट्रैफिक का भी तबादला
आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय बनाया गया


Updated: Mar 18, 2025, 10:12 IST


आईपीएस हृदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू , मुख्यालय लखनऊ भेजा गया
अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली रहे अनिल कुमार यादव को डीसीपी बनारस बनाया गया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने सोमवार रात 32 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है. जिसमें बनारस से भी दो आईपीएस अधिकारी शामिल है. शासन ने डीसीपी सुरक्षा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सूर्यकांत त्रिपाठी को हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय बनाया गया है.
इसके साथ डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू , मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया गया है.

इसके अलावा हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है. सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग मुरादाबाद बनाया गया है. स्वप्निल ममगाई को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ अनुभाग, डी प्रदीप कुमार को अतिरिक्त सचिव यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ, अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग अयोध्या बनाया है.



विकास कुमार वैद्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है, राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर बनाया गया है. सुनीता सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से अटैच किया गया है. लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी रहे तेज स्वरूप सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक, मुख्यालय भेजा गया है.


डॉ प्रीतिंदर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ, अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार लखनऊ, अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, बजरंगबली सेनानायक 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, दिनेश यादव को सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, अजय प्रताप सेनानायक 48 वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, नैपाल सिंह को सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, कमलेश बहादुर को सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर, अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वाराणसी बनाया गया है.


रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, शिवराम यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ, दीपेंद्र नाथ चौधरी को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कानपुर, एल वी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ यूपी, अतुल शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग कानपुर, शैलेन्द्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय, देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया है.

