शासन ने 12 आईपीएस का किया ट्रांसफर, वाराणसी के डीसीपी सुरक्षा और ट्रैफिक का भी तबादला
आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय बनाया गया


Updated: Mar 18, 2025, 02:26 IST


आईपीएस हृदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू , मुख्यालय लखनऊ भेजा गया
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने सोमवार रात 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है. जिसमें बनारस से भी दो आईपीएस अधिकारी शामिल है. शासन ने डीसीपी सुरक्षा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सूर्यकांत त्रिपाठी को हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय बनाया गया है.
इसके साथ डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू , मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया गया है.

इसके अलावा हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है. सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग मुरादाबाद बनाया गया है. स्वप्निल ममगाई को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ अनुभाग, डी प्रदीप कुमार को अतिरिक्त सचिव यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ, अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग अयोध्या बनाया है.



विकास कुमार वैद्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है, राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर बनाया गया है. सुनीता सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से अटैच किया गया है. लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी रहे तेज स्वरूप सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक, मुख्यालय भेजा गया है.




