
लखनऊ किसान पथ पर सफाईकर्मियों को ट्रक ने रौंदा, एक महिला की मौत, दूसरी घायल
राजधानी लखनऊ में एनएचएआई की गाड़ी से टकराने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने दो सफाईकर्मियों को कुचला, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा




लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान पथ पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सफाई कर रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक ने पहले एनएचएआई की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे काम कर रही महिलाओं को कुचल दिया।


हादसे में मोहनलालगंज शिवढरा निवासी रजनी (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीजीआई मोहिद्दीनपुर निवासी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गईं। ट्रक ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ है। दोनों को एम्बुलेंस से एपेक्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


बाराबंकी में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत
रामनगर, बाराबंकी। शुक्रवार रात बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक और हादसा सामने आया। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक, मोबीन (25 वर्ष) निवासी बड़नपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मोबीन अपने घर से खाना लेकर रामनगर सीएचसी जा रहे थे तभी पुराने हाईवे पर एक फैक्ट्री के पास पखरपुर, बहराइच निवासी प्रदीप वर्मा (24) की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। दोनों को रामनगर सीएचसी ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन मोबीन की मौत हो गई।

पहले परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर राजी हो गए। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पंचनामा भरा। दूसरे घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

