महिला डिप्टी जेलर के ट्रांसफर पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने भी उठाए सवाल, बोले- यह कानून का खुला उल्लंघन
सीएम योगी सहित प्रदेश कई बड़े अफसरों को आजाद अधिकार सेना ने भेजा पत्र


Updated: Mar 17, 2025, 20:31 IST


महिला जेल कर्मी की वापसी वाराणसी बुलाने की मांग
पत्र में जेल अधीक्षक के ट्रांसफर की मांग
उमेश सिंह के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया के ट्रांसफर के बाद सरकार की मंशा सवालों के कटघरे में है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सवाल खड़े के बाद अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखा है.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उमेश सिंह पर लगातार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही कम से कम तीन महिला जेलकर्मियों ने उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें कोई जांच नहीं हुई. उल्टे आरोप लगाने वाली महिलाकर्मियों का अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013 की धाराओं का खुला उल्लंघन है क्योंकि अधिनियम की धारा 12 में आरोप लगाने वाली महिला कर्मी के लिखित अनुरोध के बिना उसका ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.

अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री से जेल अधीक्षक उमेश सिंह को अन्यत्र ट्रांसफर करने तथा महिला जेलकर्मी को वापस वाराणसी में बुलाने के साथ ही लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम की धारा 11 में आंतरिक समिति से तीनों आरोपों की जांच कराते हुए कार्रवाई त्वरित की मांग की है.



