
छांगुर बाबा की 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जल्द कुर्क करेगी ED, विदेशी फंडिंग के दस्तावेज जब्त
13 घंटे की कार्रवाई के बाद ED ने उतरौला से जब्त दस्तावेजों की सूची जारी की, विदेशी लेन-देन और फर्जी दस्तावेजों का भंडाफोड़




बलरामपुर/उतरौला। धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। ईडी जल्द ही छांगुर बाबा की ₹100 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को कुर्क करने जा रही है। इसके लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इन संपत्तियों में बड़ी संख्या में बेनामी और फर्जी दस्तावेजों पर खरीदी गई संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें कई सरकारी भूमि पर स्थित हैं।


गुरुवार को 13 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ईडी की टीम उतरौला से लौट आई। ईडी ने जिन जगहों पर छापे मारे, वहां नोटिस चस्पा किए गए। नोटिस में जब्त संपत्तियों और दस्तावेजों का पूरा ब्योरा दिया गया है। इनकी एक कॉपी बलरामपुर जिला प्रशासन को भी सौंपी गई है।
ईडी द्वारा जब्त की गई वस्तुओं और दस्तावेजों की सूची "एनेक्सचर-ए" के रूप में जारी की गई है, जिसमें 25 बिंदुओं पर दस्तावेज दर्ज हैं। मुख्य रूप से इसमें छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू रोहरा, नवीन रोहरा और नवीन घनश्याम रोहरा उर्फ जमालुद्दीन द्वारा इस्लाम धर्म स्वीकारने से संबंधित घोषणाएं और शपथ-पत्र शामिल हैं।


इसके अलावा जब्त दस्तावेजों में 106 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग से संबंधित कागजात, यूएई की रैक इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, हबीब बैंक AG ज्यूरिख, SBI समेत कई बैंकों के लेन-देन की जानकारियां, कुछ विदेशी मुद्राएं, जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित रसीदें और बैंक स्टेटमेंट, मुंबई के रनवाल ग्रीन्स प्रोजेक्ट से जुड़े ड्राफ्ट डीड और पॉवर ऑफ अटार्नी और उतरौला स्थित एक बुटीक शोरूम का ट्रांसफर डॉक्यूमेंट और शपथ-पत्र शामिल है।

कार्रवाई का नेतृत्व ईडी के सहायक निदेशक (PMLA) सुधांशु सिंह ने किया। उनके साथ प्रवर्तन अधिकारी तरुण कुमार यादव, यूडीसी शंभू कुमार, और CRPF की 91वीं बटालियन (लखनऊ) के जवान शामिल थे। ईडी ने स्पष्ट किया कि जल्द ही इन 100 करोड़ से अधिक की बेनामी और फर्जी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा और इसके तहत संबंधित पक्षों को विधिक नोटिस भी जारी किया जा चुका है।


