
65 साल के बुजुर्ग ने की युवती से शादी, घर लेकर पहुंचा पत्नी तो बटों ने कर दिया ये कांड




पीलीभीत: जिले के पूरनपुर क्षेत्र में एक मामला उस वक्त चर्चा में आ गया जब एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने बिहार की एक युवती से निकाह कर उसे घर लाने की कोशिश की। बुजुर्ग के बेटे इस रिश्ते से नाराज़ हो गए और जब उन्होंने घर में कमरे को लेकर विरोध किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग और उसके एक बेटे को शांति भंग की आशंका में हिरासत में ले लिया।


बेटों ने नहीं दिया कमरे में रहने का हक
पूरनपुर के जादौपुर गहलुइया गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर के तीन बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है और सभी बेटे एक ही मकान में रहते हैं। लगभग एक महीने पहले 65 वर्षीय ससुर बिहार से एक युवती से निकाह कर घर ले आए थे। वह युवती को घर में रखने के लिए अलग कमरा मांग रहे थे, लेकिन बेटे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसी बात को लेकर कई बार कहासुनी हुई और हाल ही में मामला हाथापाई तक पहुंच गया।


कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुजुर्ग और उनके एक पुत्र को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

