Home यूपी UP Weather Update : अगले तीन दिनों यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बारिश के आसार!

UP Weather Update : अगले तीन दिनों यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बारिश के आसार!

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक साथ सक्रिय होने से कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे और भीषण ठंड का अनुमान है।

Ad Image
Ad Image

48-72 घंटों में बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटे में यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शनिवार को आगरा में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अलीगढ़ में 6.6, अयोध्या में 5.0, आजमगढ़ में 6.9, बहराइच में 7.8 और बलिया व बाराबंकी में 7.0 डिग्री सेल्सियस के साथ 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Ad Image

घने कोहरे का अलर्ट

Ad Image

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे और भीषण ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बस्ती, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, जालौन, महोबा और हमीरपुर शामिल हैं। इन जिलों में ठंड और कोहरे के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment