Home वाराणसी नमो घाट पर 24 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा यूपी दिवस, तैयारियों को लेकर सीडीओ ने अफसरों संग की समीक्षा बैठक

नमो घाट पर 24 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा यूपी दिवस, तैयारियों को लेकर सीडीओ ने अफसरों संग की समीक्षा बैठक

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 25 जनवरी को नमो घाट पर भव्य रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। वहीं, 24 जनवरी को नमो घाट पर ही यूपी दिवस पूरे सम्मान और भव्यता के साथ आयोजित होगा। इस संबंध में शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

Ad Image
Ad Image

बैठक में दोनों आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को शासन के निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम को सफल और गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।

Ad Image

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

Ad Image

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को पूरे जिले में जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम है: “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (Nothing Like Voting, I Vote for Sure)। युवाओं और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों जैसे खेल, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, गीत प्रतियोगिता, स्किट और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

शैक्षणिक संस्थानों में गतिविधियां

25 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों में गठित ईएलसी (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) और प्रधानाचार्यों/निदेशकों के सहयोग से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सुबह 11 बजे से इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा नमो घाट पर मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। एनसीसी के छात्रों की बैंड पार्टी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगी।

Ad Image
Ad Image

ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान

ग्राम स्तर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए गायन, वादन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। तहसील क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर बीएलओ के माध्यम से युवाओं को शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा, सभी ईआरओ अपने-अपने तहसील/मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर भी शपथ ग्रहण का आयोजन करेंगे।

Ad Image

ग्रामीण और विशेष समूहों के लिए कार्यक्रम

ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चौपाल और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा वालंटियर अपने-अपने सेक्टरों में मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन करेंगे।

सम्मान समारोह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों पर चर्चा की।

Social Share

You may also like

Leave a Comment