वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी से सटे जनपद भदोही में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की है. जाते- जाते बदमाशों ने उनके कार के पहिए में भी गोली दाग दी. सूचना मिलते ही भदोही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है, जिले में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार भदोही कोतवली के पास अमिलौरी गांव निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह (56) भदोही स्थित इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं. वह रोज भी भांति सोमवार को कॉलेज जा रहे थे. वह घर से निकलकर करीब 700 मीटर दूर बसवानपुर गांव पहुंचे ही थे कि सामने से दो बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया. जैसे ही वह कार का शीशा नीचे किए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी. घटना के समय उनका 20 वर्ष पुराना चालक संतोष सिंह साथ था.
दिनदहाड़े हुई घटना ने बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौसले को उजागर किया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. उनके शव को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में रखा गया है. एसपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है. सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया है.