Home वाराणसी यूपी सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो साल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से देते थे एग्जाम

यूपी सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो साल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से देते थे एग्जाम

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले साल्वर गैंग के दो सदस्यों को लंका पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Ad Image
Ad Image

थाना लंका की पुलिस टीम ने मारूति नगर बस स्टैंड के पास से जितेन्द्र कुमार (32) और अखिलेश कुमार (28) को गिरफ्तार किया। जितेन्द्र बिहार के नालंदा जिले का निवासी है, जबकि अखिलेश प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र का निवासी है। दोनों आरोपियों के पास से कूटरचित दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद की गई।

Ad Image
Ad Image

बीते 4 जनवरी को सिविल न्यायालय परीक्षा के दौरान केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में अभ्यर्थी सौरभ कुमार को पकड़ा गया था। पूछताछ में सौरभ ने साल्वर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 6 जनवरी को कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Ad Image
Ad Image

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के तहत काम करते हैं। उनका उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में वास्तविक उम्मीदवारों के स्थान पर साल्वर बैठाकर फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराना है। इसके लिए वे फर्जी आधार कार्ड और एडमिट कार्ड तैयार करते थे और मोटी रकम वसूलते थे।

Ad Image
Ad Image

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, और प्रवेश पत्र की प्रतियां बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना लंका में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ad Image

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्र, उप-निरीक्षक शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल रंगराजन, कॉन्स्टेबल फेकू वर्मा,कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, और कॉन्स्टेबल रोशन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

Social Share

You may also like

Leave a Comment