Home अपराध वाराणसी: वर्चस्व बनाने के लिए इंस्पेक्टर से की थी मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: वर्चस्व बनाने के लिए इंस्पेक्टर से की थी मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत वर्मा पर हमला और सरेराह लात-घूसों से पीटने वाले दो आरोपी बड़ागांव पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गुलाब गौड़ और अरविंद शर्मा ने इंस्पेक्टर को पीटने की बात भी कबूली।आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद बड़ागांव थाना लाया गया, जहां पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

Ad Image
Ad Image

पता चला कि दोनों आरोपी जमीन की खरीद बिक्री का कार्य करते है और इंस्पेक्टर को क्षेत्र में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से पीटा था। दोनों का चालान कर कोर्ट भेज दिया गया, इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत वर्मा की कार से टक्कर के बाद घायल ऑटो चालक देवीशंकर राय की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। वह छह दिन अस्पताल में भर्ती रहा था, इस हादसे के बाद जुटी भीड़ ने इंस्पेक्टर को कार से खींचकर बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा था। मामले में पीड़ित पक्ष ने इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराई थी, लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने में इंस्पेक्टर को आरोपी बनाया था। अब तक वायरल वीडियो के आधार पर 7 हमलावर पहचाने गए हैं।

Ad Image
Ad Image

राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार सुबह परिवार के साथ लखनऊ जा घर जा रहे थे। उनकी कार की रफ्तार तेज थी। तभी भटौली गांव के ऑटो चालक देवी शंकर राय (55) हरहुआ तिराहे पर बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगे। एसओ की कार ने उनकी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर देवी शंकर राय नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। भीड़ जमकर थप्पड़ और लात-घूसे बरसाती रही, जिसको जो मिला, उसी से एसओ को पीटने लगा। पुलिस के सामने भी भीड़ ने थानाध्यक्ष को पीटा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment