वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ट्रक ने टीवीएस बाइक सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति 60 वर्षीय सियाराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस और अखरी पुलिस चौकी को सूचित किया। घायल पति को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।



जानकारी के अनुसार, दंपत्ती अखरी की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। महिला की पहचान बांदा देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं।



अखरी चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

