यूपी के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गोरखपुर की रहने वाली दो महिलाओं ने अपने पतियों की प्रताड़ना से तंग आकर आपस में शादी कर ली। दोनों ने रुद्रपुर स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं।


इंस्टाग्राम पर शुरू हुई कहानी
शादी के बाद पत्नी बनी कविता ने बताया कि उनकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों को महसूस हुआ कि उनके जीवन की समस्याएं एक जैसी हैं। दोनों के पति शराब के नशे में उन्हें प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला किया।

घर से भागकर रचाई शादी

दोनों महिलाओं ने अपने घर से भागकर मंदिर में शादी की और अब गोरखपुर में किराए के मकान में रहने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि अब वे एक-दूसरे का सहारा बनकर खुशहाल जीवन जीने की कोशिश करेंगी।



इस अनोखी शादी ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग इसे समाज में महिलाओं के बदलते दृष्टिकोण और अधिकारों की एक नई मिसाल के रूप में देख रहे हैं।

