Home वाराणसी वाराणसी : पूर्व पीएम डॅा. मनमोहन सिंह को मां गंगा की आरती में दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रख की गई दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना

वाराणसी : पूर्व पीएम डॅा. मनमोहन सिंह को मां गंगा की आरती में दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रख की गई दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। काशी की विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की दैनिक आरती के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरती से पहले दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

Ad Image
Ad Image

इस अवसर पर, 2008 में स्वर्गीय मनमोहन सिंह द्वारा इसी घाट पर की गई गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में भागीदारी की याद ताजा की गई। 1001 दीपों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को सम्मानित किया गया।

Ad Image

2008 में गंगा आरती में हुए थे शामिल

Ad Image

वर्ष 2008 में, स्वर्गीय मनमोहन सिंह ने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित मां गंगा की आरती में भाग लिया था। उस समय जल पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने मां गंगा को नमन किया था। प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय और श्रीधर पाण्डेय द्वारा मां गंगा का पूजन कराया गया था। इस कार्यक्रम में गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पंडित स्वर्गीय सतेंद्र मिश्र और संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा ने उनका स्वागत किया था।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

गंगा सेवा निधि परिवार ने डॅा मनमोहन सिंह को शत-शत नमन करते हुए मां गंगा से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment