Home वाराणसी महाकुंभ 2025 : पलट प्रवाह के लिए किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन

महाकुंभ 2025 : पलट प्रवाह के लिए किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ 2025 के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए, वाराणसी यातायात पुलिस आयुक्तालय ने आम लोगों के लिए एक विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 24 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि से 5 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी। यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है जिससे बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों का सुगम संचालन हो सके।

Ad Image
Ad Image

जानें रूट डायवर्जन और पार्किंग के बारे में

  1. बस पार्किंग:
  • आजमगढ़, जौनपुर, और गाजीपुर से आने वाली बसें हरहुआ से आगे नहीं जाएंगी और उन्हें पार्किंग स्थलों P-01, P-02, और P-03 में पार्क किया जाएगा।
  • सोनभद्र, प्रयागराज, और मिर्जापुर से आने वाली बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड P-15 में पार्क होंगी।
  1. इलेक्ट्रिक/सिटी बसें:
  • ये बसें हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक जाएंगी और पुनः हरहुआ तक लौटेंगी।
  • यात्री ऑटो/टोटो के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  1. निजी वाहन:
  • यूपी-65 पंजीकरण के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशिष्ट चेकपॉइंट्स, जैसे जगतपुर इंटर कॉलेज, अखरी बाइपास, लकड़मंडी तिराहा आदि से आगे नहीं जा सकेगा।
  • वाहन पार्किंग स्थलों P-04, P-05, P-12, और P-13 में पार्क होंगे और यात्री ऑटो/टोटो का उपयोग करेंगे।
  1. नगर बस सेवा:
  • महाकुंभ 2025 की भीड़ को देखते हुए 5 फरवरी 2025 तक नगर बस सेवा स्थगित की जा रही है।
  1. वाहन प्रतिबंध:
  • शहर के विभिन्न बिंदुओं पर चार पहिया वाहनों, टैक्सियों, और ऑटो-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा जिससे पैदल यातायात सुगम हो सके।
  1. सुरक्षा और अनुपालन:
  • काशी जोन में सभी पैडल रिक्शा और लोडर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी यातायात पुलिस आयुक्तालय सभी से अपील करता है कि वे इस एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न हेतु सहयोग करें।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment