Home वाराणसी वाराणसी में ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, गांव में मचा कोहराम

वाराणसी में ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, गांव में मचा कोहराम

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है. औसानपुर गांव में ट्रैक्टर के पलटने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीद कर दर्शन-पूजन के बाद तीनों लोग घर जा रहे थे. गांव में ही हादसे का शिकार हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ागांव पुलिस भी पहुंच गई.

Ad Image
Ad Image

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामदुलार (62) शुक्रवार को सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदे थे. वह अपने पुत्र मन्नू (34) और भतीजा विनोद (46) को लेकर दर्शन-पूजन करने अदलपुरा गए थे. बताया जा रहा है कि देर रात वह हरहुआ-पंचकोसी रोड से आगे गांव की ओर तेजी से जा रहे थे, गांव के मोड़ पर पहुंचते ही रफ्तार तेज होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

Ad Image
Ad Image

ट्रैक्टर पलटने के आवाज पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और ट्रैक्टर हटाने का असफल प्रयास किया. जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों को निकाला गया. तीनों को एम्बुलेस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. एक साथ हुई तीन मौतों से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. जो जैसे सुना वह घटनास्थल की ओर भागा. वहीं, मृतकों के परिवार की चीख-पुकार मच गई.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment