Home अपराध परिवार गया था दर्शन करने, युवक ने कमरे में की खुदकुशी…

परिवार गया था दर्शन करने, युवक ने कमरे में की खुदकुशी…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। खोजवां (भेलूपुर) सरायनंदन में किराए का कमरा लेकर रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव का पुत्र प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ गोलू (22) सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काम करता है. पिता लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव मोमोज की दुकान चलाते है. शुक्रवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य विंध्याचल दर्शन-पूजन करने गए थे. प्रिंस नहीं गया. वह अकेले ही कमरे में था. देर शाम तक जब प्रिंस ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने आवाज लगाई. कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों ने छानबीन शुरु की. इस बीच पता चला कि प्रिंस साड़ी का फंदा बनाकर झूल रहा है.

Ad Image
Ad Image

पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने शव को फंदे से उतरवाया. कमरे की तालाश में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता कर रही है. पिता लक्ष्मी और मां नीलम समेत परिवार के लोग देर रात विंध्याचल से लौटा और बेटे का शव देख बेसुध हो गए. पुलिस के अनुसार खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment