Home वाराणसी किरायदारों से तंग मकान मालिक ने पुलिस अफसर से लगाई गुहार, दुकान खाली न करने का आरोप

किरायदारों से तंग मकान मालिक ने पुलिस अफसर से लगाई गुहार, दुकान खाली न करने का आरोप

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। काजीपुरा कलां (दशाश्वमेध) निवासी जोया अख्तर अपने पति मोहम्मद शोएब के साथ शनिवार को जिला मुख्यालय वाराणसी पहुंची. उन्होंने जन सुनवाई में पुलिस अफसर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई. किरायदारों पर गाली-गलौज और दुकान खाली न करने के साथ ही धमकी का आरोप लगाया.

Ad Image
Ad Image

जोया के अनुसार उसका दुकान दालमंडी (चौक) में है. जो काफी जर्जर हो गया है. जिसमें पिछले दो दशक से अब्दुल राजिक, कुतुबुद्दीन किराएदार है. आरोप है कि पिछले कई वर्षों से दोनों किरायदारी नहीं दे रहे है. जब दुकान खाली करने के लिए जोया के पति मोहम्मद शोएब कहते है तो दोनों किराएदार दबंगई करते है. जोया का कहना है कि दुकान खाली करने को लेकर इस वर्ष 20 जनवरी मोहम्मद शोएब और दोनों किरायदारों के बीच मानिंद लोगों के बीच आपसी सहमति बनी.

Ad Image
Ad Image

आरोप है कि अगले दिन 21 जनवरी को जब मोहम्मद शोएब सुलह-समझौते के आधार पर दुकान खाली करने के बारे में बात करने गये तो दोनों किरायदारों ने गालियां देते हुए धमकी दी. आरोप है कि दुकानदारों ने दुुकान न खाली करने की भी बात कही है. पुलिस अफसर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment