Home अपराध वाराणसी: सरसों के खेत से मिला अधेड़ का अधजला शव, परिजनों ने 5 घंटे तक चक्काजाम कर किया हंगामा

वाराणसी: सरसों के खेत से मिला अधेड़ का अधजला शव, परिजनों ने 5 घंटे तक चक्काजाम कर किया हंगामा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता कोटवा नई बस्ती में मंगलवार सुबह सरसों के खेत में 50 वर्षीय अधेड़ भैयालाल पटेल का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। संवेदनशील मुस्लिम बस्ती के पास शव मिलने के कारण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Image
Ad Image

परिजनों ने किया चक्का जाम

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कोटवा में 5 घंटे तक चक्का जाम किया। इस दौरान भाजपा नेता बिपिन पांडेय और रोहनिया विधायक सुनील पटेल मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी ऊषा देवी को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।

Ad Image

शराब के ठेके से लापता, सुबह खेत में मिला शव

Ad Image

बताया जा रहा है कि भैयालाल पटेल सोमवार शाम को घर से निकले थे और देर रात उन्हें एक शराब के ठेके पर देखा गया था। मंगलवार सुबह उनका अधजला शव कोटवा नई बस्ती निवासी मुबारक अली के घर के पास सरसों के खेत में मिला।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

शराब की लत बनी जानलेवा?

जानकारी के अनुसार, भैयालाल पेंटर का काम करने के साथ दिहाड़ी मजदूरी भी करते थे। आर्थिक तंगी के चलते उनका परिवार कई बार भूखा सोने को मजबूर होता था, जिससे वे अधिक शराब पीने लगे थे। आशंका जताई जा रही है कि साथी शराबियों ने उन्हें ज्यादा शराब पिलाकर बेहोश किया और फिर उनकी हत्या कर पेट्रोल से जलाया।

Ad Image
Ad Image

जल्द होगा खुलासा: पुलिस

मृतक के भाई छांगुर पटेल ने लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। लोहता पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Ad Image

परिवार में मातम, न्याय की मांग

मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस की तफ्तीश पर पूरे इलाके की निगाहें टिकी हुई हैं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment