Home वाराणसी वाराणसी: दशाश्वमेध एरिया में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला ₹ 1 लाख का इनामी अपराधी अरेस्ट, UP-STF ने झारखंड से किया गिरफ्तार

वाराणसी: दशाश्वमेध एरिया में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला ₹ 1 लाख का इनामी अपराधी अरेस्ट, UP-STF ने झारखंड से किया गिरफ्तार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध एरिया में दिन-दहाड़े दिनेश यादव के घर पर चढ़कर फायरिंग करने वाला ₹ 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी अंकित यादव को UP-STF ने अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी पाकुर (झारखण्ड) से गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से ही झारखंड में छिपकर रह रहा था. यूपी एसटीएफ आरोपी को थाना पाकुर नगर कोतवाली (झारखण्ड) में दाखिल कर न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड ले रही है. आरोपी लक्ष्मीकुंड (लक्सा) निवासी अंकित यादव पुत्र बंशी यादव के रूप में हुई है.

Ad Image
Ad Image

वसूली का काम करता है अंकित

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने सूचना संकलित किया. सूचना के आधार पर यूपी-एसटीएफ ने आरोपी अंकित की गिरफ्तारी की है. अभिसूचना संकलन एवं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ से पाया गया कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है. इसका अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है. यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है. आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे. इसके विरूद्ध कैंट, कोतवाली सहित कई थानों में कई मुकदमें पंजीकृत हैं.

Ad Image

तीन लोग गोली लगने हुए थे घायल

Ad Image

दशाश्वमेध के दिन-दहाड़े अंकित यादव ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढ़कर जान मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की थी. जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 3 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये. मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया. इस मामले में अंकित यादव के कई साथियों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद तत्कालीन दशाश्वमेध थानेदार को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर करते हुए तत्कालीन चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया था.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment